कलेक्ट्रेट वीडियो कांफे्रसिंग हॉल की छत गिरी, पांच घायल

हादसे में लापरवाही की होगी जांच, अधिकारियों ने दिए निर्देश कलेक्ट्रेट वीडियो कांफे्रसिंग हॉल की छत गिरी, पांच घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 14:30 GMT

डिजिटल डेस्क मंडला। सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे कलेक्ट्रेट में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एनआईसी वीडियो कांफे्रसिंग हॉल गिर गया। इस दौरान यहां प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक चल रही थी। छत गिरने से पांच सब इंजीनियर घायल हुये है। इन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट एनआईसी वीडियो कांफे्रसिंग हॉल में ग्रामीण पीएम आवास की समीक्षा की जा रही थी। इस दौरान सभी जनपद पंचायत से सब इंजीनियर आये थे। इस दौरान हॉल की छत भरभराकर गिर गई। जिससे सीलिंग और सीमेंट कर्मचारियों के ऊपर गिरा। इस हादसे में पांच सब इंजीनियर घायल हुये है। घायल में ब्लाक समन्यवक मंडला आंकाक्षा मिश्रा, उपयंत्री प्राची द्विवेदी, ब्लाक समन्वयक बिछिया आबिद खान, ब्लाक समन्वयक मवई आशीष पांडे समेत एक कर्मचारी शामिल है। इन्हें सिर और पैर में चोटें है। घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया है। शुक्र है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नही आई है।
कलेक्ट्रेट में ही सामने आई लापरवाही-
इस हादसे ने सरकारी भवनों के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये है। सरकारी भवनों की मरम्मत में लापरवाही की जा रही है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते इस हादसे की स्थिति बनी है। यहां होने वाली वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर, एसपी समेत जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है। इसके बावजूद छत जर्जर हो गई थी और यह हादसा हुआ है।
हादसे की होगी जांच
इस हादसे में चार अधिकारी घायल हुय़े है। हॉल मे हुये इस हादसे के बाद जांच कराई जाएगी। जांच में लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई भी होगी।
 रानी बाटड, जिला पंचायत सीईओ मंडला

Tags:    

Similar News