मंडला: प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंची कलेक्टर हर्षिका सिंह

मंडला: प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंची कलेक्टर हर्षिका सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कलादीर्घा में आयोजित कार्यशाला का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला का आयोजन क्रिएटिविटी ग्रुप द्वारा किया गया है जिसमें चित्रकला, गायन एवं अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि मंडला जिले के कलाकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में एक मुकाम हासिल किया है, अपनी कला के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला जिले की प्रतिभाओं को निखारने में महती भूमिका अदा करेगा। कार्यशाला में देश के ख्यातिलब्ध संस्थानों से प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा जिले के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार चित्रकला, गायन एवं अभिनय का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यशाला 23 नवम्बर को संपन्न होगी।

Similar News