कलेक्टर को एमडीएम में मिली गुणवत्ताहीन दाल-सब्जी
छात्रों के साथ टाटपट्टी में बैठकर किया भोजन कलेक्टर को एमडीएम में मिली गुणवत्ताहीन दाल-सब्जी
डिजिटल डेस्क,कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन माधवनगर पहुंचकर छात्रों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का औचक परीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रों के साथ जमीन में टाट-पट्टी पर बैठकर मध्यान्ह भोजन चखा।
मध्यान्ह भोजन में बुधवार को छात्रों को परोसी गई दाल व सब्जी खाने के दौरान गुणवत्ताहीन मिली। औचक निरीक्षण में यहां वितरित भोजन में परोसी गई दाल काफी पतली थी और सब्जी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी। गुणवत्ताहीन सब्जी और पतली दाल छात्रों को मध्यान्ह भोजन में परोसने पर कलेक्टर के निर्देश पर डीपीसी ने मध्यान्ह भोजन प्रदाता आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति के संचालक को कारण बताओ सूचना जारी कर गुरुवार को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
स्वयं धुलवाए छात्रों के हाथ
छात्रों से घिरे कलेक्टर ने भी प्रत्येक छात्र से लाड़- दुलार से बात की। किसी के सिर पर हाथ फेरा तो किसी की पीठ थपथपाई,पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से खाने के पहले हाथ धोने के बारे में पूछा तो बच्चों ने अनभिज्ञता जताई जिस पर कलेक्टर ने स्वयं मग से पानी डालकर छात्रों का साबुन से हाथ धुलवाया तथा छात्रों से कहा अब हर दिन खाना खाने के पहले सबको साबुन से हाथ धोना है। छात्रों ने भी जोर से सहमति में स्वीकृति दी। कलेक्टर ने पूरे शाला स्टाफ और छात्रों के साथ फोटो खिंचवाया।