कलेक्टर ने जताई नाराजगी, सप्ताह भर के भीतर पोर्टल में इंट्री के निर्देश

असाक्षरों के पंजीयन में जिम्मेदार नहीं ले रहे रुचि कलेक्टर ने जताई नाराजगी, सप्ताह भर के भीतर पोर्टल में इंट्री के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-10 07:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रौढ़ शिक्षा शिक्षा एप्प पर असाक्षरों के पंजीयन के लिए 15 सितम्बर 2022 अंतिम तिथि घोषित की गई थी। किन्तु अभी तक शत-प्रतिशत असाक्षरों का चिन्हांकन व पंजीयन नहीं किया गया है। यह कार्य समस्त बीआरसीसी, संस्था प्रमुखों एवं सह समन्वयकों को किया जाना था। सभी संस्था प्रमुख द्वारा 16 सितंबर तक ग्राम के सभी असाक्षरों को प्रौढ शिक्षा एप्प पर 100 प्रतिशत पंजीयन की घोषणा की जानी थी एवं इस आशय का प्रमाण पत्र संबंधित बीआरसीसी के माध्यम से जिला स्तर पर भेजा जाना था, ताकि पूरे जिले की रिपोर्ट राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजी जा सके। किन्तु इस आशय का प्रमाण पत्र किसी भी विकासखण्ड के बीआरसीसी द्वारा प्रेषित नहीं किया गया। 

इस लापरवाही पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण वंदना वैद्य ने समस्त प्राचार्य, संकुल प्राचार्य, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, समस्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक, माध्यमिक शाला, नोडल अधिकारी, समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए है कि एक सप्ताह के भीतर इस आशय का प्रमाण पत्र जिले को प्रेषित करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए संस्था प्रमुख व बीआरसीसी एवं सचिव नवभारत साक्षरता कार्यक्रम व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

Tags:    

Similar News