शहर अभियंता के पास उपायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार, मनपा का कामकाज प्रभावित

अकोला शहर अभियंता के पास उपायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार, मनपा का कामकाज प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 12:27 GMT
शहर अभियंता के पास उपायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार, मनपा का कामकाज प्रभावित

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका में अधिकारियों की कमी की वजह से फिर नियमित कामकाज पर असर पड़ने लगा है। दोनों उपायुक्त लंबे अवकाश पर होने से पूरा जिम्मा आयुक्त के कंधों पर आ गया। अधिकारियों की अनुपस्थिति की वजह से आयुक्त कविता द्विवेदी ने शहर अभियंता नीला वंजारी को उपायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बता दें कि मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले तबीयत खराब होने से अवकाश पर गए है। वहीं प्रभारी उपायुक्त पूनम कलंबे भी 15 दिनों से अवकाश पर है। इस प्रकार दोनों अधिकारी अवकाश पर होने से प्रशासन व विकास विभाग का कामकाज प्रभावित होने लगा था। मनपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग की शहर अभियंता नीला वंजारी को मंगलवार को उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। बता दें कि मनपा के अधिकतर पदों का कामकाज प्रभारियों के भरोसे ही चल रहा है। रिक्त पदों की समस्या एक बार फिर विकराल रूप धारण करती दिखाई दे रही है।

आयुक्त के तबादले की चर्चा

महानगरपालिका में इन दिनों मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी के तबादले की चर्चा जोरों पर है। कई अधिकारी, कर्मचारी तबादले के लिए प्रार्थना भी कर रहे है, लेकिन कई कर्मचारी मनपा के बेहतर भविष्य के लिए उनका अधिक से अधिक कार्यकाल अकोला में बीतने की उम्मीद कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है, जिससे तबादले की संभावना अधिक है।

Tags:    

Similar News