डम्पिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर नागरिकों ने किया आंदोलन
हवा में घुल रहा जहर डम्पिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर नागरिकों ने किया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय नगर परिषद की ओर सेे गणेश नगर में स्थित डम्पिंग यार्ड में शहर से संकलित कचरे को जमा किया जाता है। जहां प्रतिदिन जमा कचरे को जलाए जाने से जहरीला धुआं शहर की हवा में घुल रहा है। जिससे परिसर में रहनेवाले नागरिकों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ रहा हैं।इस गंभीर समस्या के चलते शहरवासियों ने गुरुवार को शारदा कॉन्वेंट परिसर से मोर्चा निकालकर नगर परिषद कार्यालय पर दस्तक देकर डम्पिंग यार्ड को तत्काल हटाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्याधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस समय स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शहर के 21 प्रभागों में से प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रैक्टर के जरिए कचरा संकलित कर शहर से सटे मोक्षधाम परिसर में गीला व सूखा कचरा जमा किया जाता है। प्रतिदन कचरे को नष्ट करने के लिए कचरे को जलाया जाता है। इससे डम्पिंग यार्ड से सटे गणेश नगर, गौरी नगर, सेलटैक्स कॉलोनी, ग्राम फुलचूर परिसर में जहरीला धुआ फैलने से परिसर के छोटे बच्चे व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इस समस्या के चलते स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपकर परिसर से डम्पिंग यार्ड हटाकर अन्य जगह पर उचित प्रबंधन करने की मांग की गई। किंतु डम्पिंग यार्ड की समस्या अब तक हल नहीं हो सकी। आखिरकार शहरवासियों ने नप के खिलाफ आंदोलन कर नगर परिषद के सामने डम्पिंग यार्ड हटाओ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए थे।