पारिवारिक कलह के कारण बच्ची का गला घाेंटा
अंदेशा पारिवारिक कलह के कारण बच्ची का गला घाेंटा
डिजिटल डेस्क, अकोला। बोरगांव मंजू पुलिस थानांतर्गत कर्तव्य पर तैनात पुलिस सिपाही की पत्नी ने अपनी 13 महीने की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर खुद के हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना सोमवार को घटी। एमआईडीसी पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। घायल विवाहिता पर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में इलाज किया जा रहा है। सास बहू के पारवारिक कलह के परिणामस्वरूप यह वारदात घटी यह पुलिस का अनुमान हैं। हालांकि इस मामले में अभी जांच पड़ताल हो रही है। बाभुलगांव निवासी उमेश देवीदास बोबडे (31) बोरगांव मंजू पुलिस थाने में तैनात है। पुलिस सिपाही की पत्नी प्रियंका उमेश बोबडे (29) उनकी 13 महीने की बेटी अधीरा तथा 5 वर्ष के बेटे प्रियांश व अपनी मां के साथ बाभुलगांव में रहते हैं। बताया जाता है कि सास व बहू प्रियंका में किसी बात पर मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद प्रियंका बोबडे का गुस्सा बढ़ गया और अपनी बेटी को शौचालय में ले जाकर दरवाजा बंद कर साडी से उसका गला घोंटा इसके बाद प्रियंका ने अपने हाथ पर ब्लेड मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। कुछ देर पश्चात घर के किसी सदस्य को इस बात का पता चला और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। वैद्यकीय अधिकारी ने यहां अधीरा को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रियंका पर उपचार किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी, एमआईडीसी पुलिस थाने के निरीक्षक ने अपने दल बल के साथ जाकर मौके का मुआयना किया। पुलिस ने घर के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रियंका बोबडे पर धारा 302, 309 के तहत अपराध दर्ज किया है।