15 कट्टे सोयाबीन चुराने व खरीदने वाला पकड़ाया
अकोला 15 कट्टे सोयाबीन चुराने व खरीदने वाला पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, अकोला. स्थानीय कृषि उपज मंडी के परिसर से आढतियों के प्रतिष्ठानों से सोयाबीन के 15 कट्टों को पार करने वाले शातिर को रामदास पेठ पुलिस ने हिरासत में लेकर पार किया हुआ सोयाबीन का माल जब्त किया है। रामदास पेठ के पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके ने कुछ घंटों में ही कृषि उपज मंडी से अनाज पार करने वाले शातिर को धर लिया। इसके साथ ही चोरी के माल की खरीद करने वाले को भी रामदास पेठ पुलिस ने हिरासत में लेकर सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को न्यायालय में उपस्थित करने पर न्यायालय ने उन्हें कारागृह में भेज दिया है। सिध्दार्थ कोल्हटकर निवासी तार फैल सोयाबीन के कट्टे पार करने वाला तथा इसे खरीदने वाले मो.रमजान चौधरी को पुलिस ने खोज बीन कर तत्काल पकड़ लिया। दोनों को न्यायालय ने कारागृह में भेज दिया है। घटना की जानकारी इस तरह है कि कृषि उपज मंडी में अनाज का व्यापार करने वाले गौरव बादल वाघमारे ने रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 9 नवम्बर को वे अपना कामकाज बंद कर घर निकल गए दूसरे दिन 10 नवम्बर को आकर देखते हैं तो उनके खरीदी किए गए सोयाबीन के माल से दो कट्टे किसीने पार कर दिए है, अलावा कृषि उपज मंडी परिसर के भगवती एन्टरप्रायजेस व सम्यक ट्रेडिंग के सामने से तथा आकाश मार्केटिंग व आरती ट्रेडर्स के भी कुछ कट्टे सोयाबीन गायब पाए गए। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उनकी जानकारी में कृषि उपज मंडी के बाहर के कुछ लोग यहां से चोरी किया गया माल खरीद लेेते हैं। चोरी की इस वारदात में कुल 30 हजार का सोयाबीन पार कर दिया गया था। इस शिकायत के बाद रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके ने अपनी टीम को निर्देश दिए जांच के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ के बाद संदेह पुख्ता होने से उपरोक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनसे लगभग 15 कट्टे माल दोबारा जब्त कर लिया। दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें कारागृह में भेजने के आदेश दिए गए।