अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक पर मामला दर्ज
चिकित्सक पर धोखाधड़ी का मामला अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक पर मामला दर्ज
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 08:58 GMT
डिजिटल डेस्क शहडोल । क्लीनिक अवैध रूप से संचालन कर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 जून को खन्नौधी स्थित बद्री प्रसाद तिवारी पिता रामबहोर की क्लीनिक पर दबिश दी गई थी। जहां से 44 प्रकार की एलोपैथिक दवाईयां जब्त की गई थीं। गोहपारू बीएमओ डॉ. आरके शुक्ला द्वारा एफआईआर के लिए पुलिस को लिखा गया था। जांच के बाद बद्री प्रसाद तिवारी के विरुद्ध धारा 420 भादवि एवं 24 मप्र राज्य आयुष विज्ञान परिषद 1956, 1958 का अपराध दर्ज किया गया है।