दिनदहाड़े बारातियों के बीच प्रवेश कर चोर ने स्वर्ण आभूषण किया पार
अकोला दिनदहाड़े बारातियों के बीच प्रवेश कर चोर ने स्वर्ण आभूषण किया पार
डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर के एक निजी होटल में सुबह के समय चल रहे विवाह समारोह में अज्ञात आरोपी ने प्रवेश कर एक महिला का पर्स पार कर दिया। इस पर्स में महिला की नकद राशि, स्वर्ण आभूषण समेत 55 हजार रूपए का माल था। सिविल लाइन पुलिस थाने में सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदीप निलकंठ देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उनके भतीजे अजिंक्य देशमुख का विवाह 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे के दौरान सेंट्रल प्लाजा में था। विवाह समारोह के दौरान उनकी भाभी सीमा देशमुख ने जानकारी दी कि विवाह के दौरान वे मैरेज हॉल में बैठी हुई थी। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने उनकी पर्स पार कर दी। इस पर्स में नकद 15 हजार, एक मोबाइल 10 हजार, कान की बालियां 6 ग्राम की 30 हजार, पीएनबी, एसबीआई बैँक का एटीएम कार्ड था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। बता दें कि मैरेज हॉल में चोर ने भीड़भाड वाले क्षेत्र में जिस सफाई से वारदात को अंजाम दिया उससे स्पष्ट है कि चोर काफी शातिर है। इसके पूर्व भी उसने इसी तरह की घटनाओं में शामिल है। वह पुलिस के हत्थे न चढ पाने के कारण उसका हौसला काफी बढ़ गया है। ऐसे शातिर चोर को तलाशना आगामी दिनों में पुलिस के लिए काफी टेढी खीर साबित होने वाली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।