64 ग्राम पंचायतों के 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, 22 को मतगणना

मतदान 64 ग्राम पंचायतों के 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, 22 को मतगणना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-22 13:26 GMT
64 ग्राम पंचायतों के 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव, 22 को मतगणना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। चुनाव आयोग के आदेश से जिले की 64 ग्राम पंचायतों में 84 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हंै। इसके लिए 21 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया व 22 दिसंबर को मतगणना होगी।  इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र शीघ्र पेश करने के आदेश प्रशासन ने दिए है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की 64 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के 84 पद रिक्त है। उन रिक्त पदों से आए दिन दिक्कतें आ रही हैं। वहीं आगामी जिप व पंस चुनाव भी करीब आ चुके हंै। इन चुनावों से पहले ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने का निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने लिया है। इस संबंध में 18 नवंबर 2021 को आदेश जाहीर कर इच्छुकों से नाम निर्देशनपत्र मंगवाए गए है। जिसकी कालावधि 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक निश्चित की गई है। वहीं आगामी 4 व 5 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे नहीं जाएंगे। ऐसी जानकारी उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे द्वारा जारी आदेश में दी गई है।

Tags:    

Similar News