बस के यात्रियों ने बीच राह में गाया राष्ट्रगान

अकोला बस के यात्रियों ने बीच राह में गाया राष्ट्रगान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-18 12:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,, अकोला. बस निगम के वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी किए आदेश के पश्चात बुधवार की सुबह 11 बजे डिपो क्रमांक 2 के अलावा अन्य बस स्टैंड पर सामूहिक राष्ट्रगीत गाया गया। इसके अलावा कुछ बस के चालकों ने बस को बीच राह में राष्ट्रगीत गाकर अपनी देश भक्ति का परिचय दिया। देश में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने बुधवार की सुबह 11 बजे जो नागरिक जहां है वहां पर उपस्थित रहकर राष्ट्रगीत गाए ऐसी अपील की गई थी। बस निगम प्रशासन ने अपने मातहतों को एक आदेश जारी करते हुए इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया था। जिससे डिपो क्रमांक 2 के अलावा, बालापुर बोरगांव मंजू के डिपो में कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा यात्रियों ने सामूहिक राष्ट्रगीत गाया। इसके अलावा यात्रियों ने स्वयं स्फूर्ता का प्रतिसाद देते हुए सड़क पर बस चलने के दौरान निगम के चालक से अपील करते हुए बस को बीच में रूकवाया तथा सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया। इस सामूहिक राष्ट्रगान में डिपो प्रमुख प्रमोद इंगले, सहायक यातायात अधिकारी अरविंद पिसोले सचिन बार्डेकर, संतोष लोखंडे के अलावा चालक, वाहक, तकनीकी व प्रशासकीय कर्मचारी के अलावा यात्री बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News