विदर्भ में बुलढाणा, अकोला जिले के कुछ क्षेत्रों में होगी बूंदाबांदी
बेमौसम बारिश! विदर्भ में बुलढाणा, अकोला जिले के कुछ क्षेत्रों में होगी बूंदाबांदी
डिजिटल डेस्क, अकोला. ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम बदल रहे है। महाराष्ट्र में 10 दिसंबर से 13 दिसंबर दौरान बारिश का मौसम तैयार होकर सर्दियों में भी बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विशेषज्ञ पंजाबराव डख ने व्यक्त की है। विदर्भ में बुलढाणा, अकोला जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने का भी पंजाबराव डख ने बताया है। शीतकाल में इस बेमौसम बारिश से हवा में शीतलहर निर्माण होगी। जिससे सर्दियो में स्वेटर पहने या रेनकोट? ऐसा संभ्रम मन में निर्माण होगा इसमें कोई संदेह नहीं। मौसम में प्रतिदिन हर क्षेत्र में बारिश गिरेगी। तुअर व ज्वार तथा लतावर्गीय फसलों के लिए पोषक वातावरण निर्माण होगा तथा शेष क्षेत्रो में मौसम सूखा रहेगा। इससे ठंडी अधिक मात्रा में रहेगी। जिससे नागरिकों ने भी उचित दखल लेना जरूरी रहेगा। परभणी के मौसम विशेषज्ञ पंजाबराव डख द्वारा की गई भविष्यवाणी पर किसानों का काफी भरोसा है। किसानों के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की तुलना में पंजाबराव का पूर्वानुमान समझने में आसान और सटीक है। मौसम विशेषज्ञ ने बताए अनुसार विदर्भ में बुलढाणा, अकोला जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होगी। मराठवाडा में नांदेड, परभणी, लातुर, उस्मानाबाद, बीड, जालना, संभाजीनगर इस जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होगी। पश्चिम महाराष्ट्र व दक्षिण महाराष्ट्र रिमझिम बारिश तथा उत्तर महाराष्ट्र में नाशिक, जलगांव, धुलिया, नंदुरबार जिले में भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। किसानों ने 10 से 13 दिसंबर तक इस क्षेत्र के किसानों को सावधान रहना चाहिए। महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 2022 से मौसम में तब्दीली होने का दिखाई देगा। 10 तारीख से नांदेड, लातुर क्षेत्र से बारिश को शुरूआत होगी। मौसम विशेषज्ञ पंजाबराव डख ने किसानों से अपनी फसलों का ध्यान रखने की अपील की है, क्योंकि अभी चार दिनों तक बारिश होगी।