दूल्हे की गोद में बैठ कर आया जीजा, कार में थे 7 लोग, कट गया चालान
दूल्हे की गोद में बैठ कर आया जीजा, कार में थे 7 लोग, कट गया चालान
जिले की सीमाएं हुई सील, बगैर अनुमति प्रवेश नहीं
डिजिटल डेस्क शहडोल। दूल्हे की गोद में बैठकर सफर करना जीजा को महंगा पड़ गया। दर असल कोरोना कफ्र्यू के कारण चार पहिया वाहन में तीन से अधिक लोगों का बैठना प्रतिबंधित है। लेकिन विदाई के बाद एक व्यक्ति अपने साले की गोद में ही बैठा मिला, जिस पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। बरबसपुर ग्राम में सोन नदी के समीप शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे द्वारा अपनी टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी। तभी पसान से दुल्हन की विदाई करा कर आ रहे वाहन को रोका गया। वाहन में 3 लोगों के यात्रा की अनुमति थी, किंतु उसमें 7 लोग सवार थे। इतना ही नहीं दूल्हे का जीजा भी दूल्हे की गोद में सवार था। दूल्हे ने भी दबे स्वर में कहा कि उसने पहले ही मना किया था कि जीजा मोटर साइकिल से आ जाओ, लेकिन जीजा नहीं माने। जिसके बाद दूल्हे का चालान काटा गया और उन्हें मौके से रवाना किया गया।
दोपहर 12 बजे के बाद हो जाती है सख्ती-
गौरतलब है कि जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। दोपहर 12 बजने के साथ ही सड़क पर पुलिस बल द्वारा आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। वहीं बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। उचित कारण और अनुमति के साथ ही लोगों को जिले की सीमा पर प्रवेश दिया जा रहा है। जिले के अंदरूनी हिस्सों में भी 1 ग्राम से दूसरे ग्राम में जाने के लिए अनुमति को अनिवार्य कर दिया गया है।