सगाई में शामिल होने जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत
शहडोल सगाई में शामिल होने जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मामा की लडक़ी की सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे सोहागपुर निवासी युवा भाई-बहन की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार की शाम 4 बजे नेशनल हाइवे क्रमांक 43 में सरफा नदी के पास हुआ। जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।
जानकारी के अनुसार सोहागपुर निवासी पवन कुशवाहा 25 वर्ष पिता बद्री प्रसाद अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमएम 1965 से अपनी बहन साधना 24 वर्ष पति रामाधार को लेकर बुढ़ार क्षेत्र के करकटी में अपनी मामा की लडक़ी के इंगेजमेंट में शामिल होने जा रहा था। तभी सरफ़ा पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 ईटी 6186 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित दोनों सडक़ से दूर खेतों में फिंका गए। उसी समय प्रभारी मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था।
काफिले में शामिल सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा ने घटना देखकर वाहन रोका और संबंधित थाने सहित 108 एम्बुलेंस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को लेकर एसडीएम मेडिकल कॉलेज तक पहुंची। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने साधना को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद भाई पवन कुशवाहा की भी मौत हो गई। साधना के सिर में अंदरूनी घातक चोट थी, जबकि पवन के सिर, सीने में चोट के साथ पैर फैक्चर हो गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
बाइक पर भाई-बहन ही थे, जो गंभीर थे। पुलिस को उनके पास मिले मोबाइल से पहचान हुई। कॉल कर परिजनों को जानकारी दी गई। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी। भाई-बहन की मौत से परिवार में मातम छा गया। बताया गया कि साधना का विवाह करीब एक साल पहले सिंहपुर निवासी रामाधार के साथ हुई थी। माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है।