स्तन कैंसर जनजागृति - महिलाएं नियमित जांच कराएं-अरोरा

अकोला स्तन कैंसर जनजागृति - महिलाएं नियमित जांच कराएं-अरोरा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 12:45 GMT
स्तन कैंसर जनजागृति - महिलाएं नियमित जांच कराएं-अरोरा

डिजिटल डेस्क, अकोला। महिलाओं में स्तन कैंसर को लेकर जनजागृति निर्माण हो इसके लिए आइकॉन अस्पताल अकोला द्वारा स्तन कैंसर जनजागृति व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के लोकशाही सभागृह में किया गया था। महिला कर्मचारी आरोग्य विषय को लेकर जागरुक रहें, नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार की ओर ध्यान दें। उसी के साथ महिलाएं नियमित रुप से आरोग्य जांच करें ऐसा आवाहन जिलाधिकारी नीमा अरोरा की ओर से किया गया है। इस दौरान कैंसर सर्जन अमितकुमार बरगडिया ने स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं पर मार्गदर्शन किया। महिला कर्मचारियों के प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अनिल खंडागले, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते, डा के के अग्रवाल, डा रामधन शिंदे व विविध महिला कर्मचारी उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News