प्रेमी की सहायता से पति की हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास

अकोला प्रेमी की सहायता से पति की हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-12 12:44 GMT
प्रेमी की सहायता से पति की हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अकोला. दोस्त के साथ बने घरेलू सम्बधों का लाभ उठाकर मित्र की पत्नी के साथ अंतरंग सम्बंध बनाने वाले दगाबाज मित्र ने अपनी प्रेमिका के सहयोग से प्रेम में बाधा बनने वाले दोस्त को ही खत्म कर दिया। मामला पातूर तहसील के ग्राम आलेगांव परिसर के कार्ला खेत परिसर से सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी की सहायता से न केवल पति बंडू आत्माराम डाखोरे (45) को इस दुनिया से ही अलविदा किया, बल्कि उसे कुएं में फेंककर आत्महत्या का दिखावा करने का प्रयास किया। मेडिकल रिपोर्ट में इस मृतक की गला घोटकर हत्या किए जाने की जानकारी उजागर होने के कारण यह हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पातूर पुलिस ने पत्नी तथा प्रेमी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर प्रेमी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में उपस्थित किया जहां उसे 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं। जबकि पत्नी को हिरासत में लिया गया है, सोमवार को उसे भी न्यायालय में उपस्थित किया जाएगा। 

क्या है मामला

पातूर तहसील के ग्राम आलेगांव परिसर स्थित शाम खुले के कार्ला खेत परिसर में खेत हैं। जहां सावरगांव निवासी 45 वर्षीय बंडू आत्माराम डाखोरे कृषि कार्य करने के साथ ही खेतों की रखवाली भी करता था। उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी। 9 दिसम्बर को बंडू का शव कार्ला खेत परिसर के एक कुएं में उतराता पाया गया। जबकि पति के लापता होने की शिकायत पत्नी मीरा बंडू डाखाेरे इससे पूर्व ही पातूर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला घोटे जाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी। कड़ाई से पूछने पर पत्नी ने प्रेमी गजानन शेरू बावने (35) के साथ मिलकर हत्या करने की बात पुलिस को बताई। पुलिस को पता चला कि मृतक बंडू को संदेह हुआ कि उसकी पत्नी का गजानन बावने के साथ अफेयर है। जिसके कारण पति पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद हो रहा था। अंतत: पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का मन बनाया तथा गजानन की सहायता से घटना को अंजाम दिया।

घटना के दिन गजानन तथा बंडू शराब पीने के लिए बैठे जमकर शराब पीने के बाद गजानन ने ओढनी से बंडू का गला घाेंटा। जिस खेत में शराब पी गई उसी के समीप के एक कुएं में बंडू के शव को खींचते हुए ले जाकर फेंक दिया गया। हत्या की जांच पातूर के पुलिस निरीक्षक हरीश गवली कर रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News