मनमाने तरीके से फलक, होर्डिंग लगाए जाने से नागरिकों को परेशानी

अकोला मनमाने तरीके से फलक, होर्डिंग लगाए जाने से नागरिकों को परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 12:30 GMT
मनमाने तरीके से फलक, होर्डिंग लगाए जाने से नागरिकों को परेशानी

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध होर्डिंग, फलकों का राज है, लेकिन वैध फलक लगाते समय भी  नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।  कई स्थानों पर यातायात में बाधा निर्माण करने का काम फलक कर रहे है। मनपा के बाजार विभाग की अोर से सिर्फ अनुमति दी जा रही है, जगहों का निर्धारण नहीं किया जा रहा, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।  शहर में जन्मदिन, स्वागत तथा विविध आयोजनों के फलक मनपा से अनुमति लिए बिना ही लगते रहे है। राजकीय फलकों पर अंकुश लगाने में मनपा को सफलता नहीं मिल रही है। मनमाने तरीके से किसी भी स्थान पर फलक लगाए जा रहे है, जो यातायात में बाधा निर्माण कर रहे है। इन फलकों की वजह से दुर्घटना की भी संभावना रहती है। जानकारी अनुसार मनपा से अनुमति लेेनेवाले सिर्फ रसीद फाड़कर शुल्क भर देते है। वे कहां फलक लगानेवाले है इसकी जानकारी मनपा को तक नहीं होती। कोई डिवाइडर, पथदीप के खंभों का सहारा लेकर बड़ा फलक लगा देता हे तो कोई सड़क किनारे के बिजली के खंभों पर फलक लगा देता है, जबकि यह फलक मनपा द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर ही लगाए जाने चाहिए। यातयात में बाधा निर्माण न हो इस पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन मनपा की अनदेखी की वजह से किसी भी स्थान पर फलक लग रहे है। 
 

Tags:    

Similar News