डंपिंग ग्राउंड के बालकों के साथ मनाई अक्षर दीपावली

अकोला डंपिंग ग्राउंड के बालकों के साथ मनाई अक्षर दीपावली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 11:42 GMT
डंपिंग ग्राउंड के बालकों के साथ मनाई अक्षर दीपावली

डिजिटल डेस्क, अकोला. डंपिंग ग्राइंड पर कूड़ा इकठ्ठा कर अपना निर्वाह करनेवाले बालकों के साथ जागर फाउंडेशन ने अक्षर दीपावली उत्सव मनाया। इस उत्सव के अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे की विशेष उपस्थिति रही। इस तरह की दीपावली देखकर उन्हें अपना अतित याद आ गया इस कारण उनकी आंखे नम हो गई। शिक्षा जीवन की दिशा बदल सकती है की बात उन्होंने कही। विगत 12 वर्षों से जागर फाउंडेशन की ओर से रद्दी संकलन कर निराधारों की दिवाली मनाने का उपक्रम साकार किया जा रहा है। इस वर्ष शासन की ओर से दुर्गम भागों की 20 बंद करने जा रहे शालाओं के 1 हजार छात्रों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर अकोला के डंपिंग ग्राउंड के कूडा संकलित कर अपना निर्वाह करनेवाले बालकों का भी समावेश है। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में निवासी उपजिलाधिकारी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होेंने अपनी विचार व्यक्त किए। जागर फाउंडेशन के रद्दी संकलन के आवाहन को राज्यभर से प्रतिसाद प्राप्त होकर 37 टन रद्दी के जरिए 3 लाख 70 हजार रुपए इकठ्ठा कर गरीब छात्रों के लिए अक्षर दीपावली उत्सव मनाया गया। इस उपक्रम के साथ ही शासन की ओर से शाला बंद न करने का संदेश भी जागर ने दिया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर डा.गजानन नारे, प्रमुख अतिथि के रुप में डा.संतोष हुशे, डा.अभय पाटिल, प्रा.सुभाष गादीया, प्रा,लता थोरात, पातूर पंस के गुटविकास अधिकारी डा.उल्हास मोकलकर, विशाल नंदागवली आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रास्ताविक जागर फाउंडेशन के संयोजक किशोर बली ने किया, कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के समिर शिरवालकर ने किया औऱ् आभार प्रदर्शन सुधीर फुलके ने किया। कार्यक्रम में शहर के विविध क्षेत्र के मान्यवरों की उपस्थिति रही। 
 

Tags:    

Similar News