नेशनल कराटे स्पर्धा में अकोला के खिलाड़ियों ने 28 पदकों पर किया कब्जा

उपलब्धि नेशनल कराटे स्पर्धा में अकोला के खिलाड़ियों ने 28 पदकों पर किया कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-08 12:40 GMT
नेशनल कराटे स्पर्धा में अकोला के खिलाड़ियों ने 28 पदकों पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, अकोला. मुम्बई में आयोजित नेशनल ओपन कराटे स्पर्धा में अकोला के टीम शामिल हुई थी। खिलाडियों ने इस मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 पदकों पर कब्जा कर अकोला का नाम मुम्बई में रोशन कर दिया। नेशनल ओपन कराटे स्पर्धा का आयोजन मुम्बई के मुलूंड में चंदनबाग रोड मुलूंड हायस्कूल में आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में यूथ कराटे एन्ड सेल्फ डिफेन्स क्लब अकोला के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस स्पर्धा में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 पदकों पर कब्जा कर लिया। स्पर्धा में पदक प्राप्त करने वालों में वेदिका गायकवाड रजत व स्वर्ण, लावण्या वारगे रजत व स्वर्ण, ईशा सुरंशे स्वर्ण, जान्हवी धारीवाल स्वर्ण व रजत, समीक्षा इंगले कांस्य, विशाखा सिरसाट कांस्य व रजत, प्रतीक्षा इंगले स्वर्ण व कांस्य, साक्षी तायडे रजत व स्वर्ण, लडकों में अधिराज शिंदे स्वर्ण, अपर्णव गुप्ता कांस्य व रजत, जिवेश वाघमारे स्वर्ण, प्रतीक मनोहरे रजत, नागेश अवचार कांस्य व रजत, मिहीर अग्रवाल रजत व स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला यूथ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एड पप्पू मोरवाल, प्रशिक्षक के साथ अन्य लोगों ने अभिनंदन करते हुए आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News