रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी
गोंदिया रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया.‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’, ‘मेरे मन बस जाओ प्रभु राम’ के मधुर भजन व डीजे की धुन पर झूमते हुए रामभक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामजी के चरणों में नतमस्तक होकर हाजिरी लगाई। यह धार्मिक दृश्य रामनवमी के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति गोंदिया द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में गोंदिया राइस सिटी में देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि, दो वर्षों के बाद रामभक्तों को भगवान श्रीरामजी की सवारी देखने को मिली। शोभायात्रा में विभिन्न सुंदर व आकर्षक रथ व मनमोहक झांकियों का दृश्य दिखाई दिया। शोभायात्रा से गोंदिया राइस सिटी राममय हो गई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति गोंदिया द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनगर में स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर परिसर से दोपहर 2 बजे शोभायात्रा की शुरुआत की गई। रामजी की महिमा का गुणगान करते हुए मनमोहक भजन, गायन, झांकियां, विभिन्न धार्मिक दृश्य का प्रदर्शन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया।
शोभायात्रा के पूरे मार्ग में रामभक्तों ने पेयजल, महाप्रसाद, अल्पाहार, शरबत, फलों के वितरण की व्यवस्था की गई थी। वहीं नेहरू चौक में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा परिसर में गरबा का आयोजन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर रामचरित मानस के चौपाईयुक्त बैनर लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया। शाम के समय भक्तजनों ने अपने-अपने घर एवं प्रतिष्ठानों के सामने दीपक लगाएं। शोभायात्रा रामनगर मंदिर से रामनगर बाजार चौक, राजलक्ष्मी चौक, पाल चौक, राधेश्याम शाहू, गोल बंगला चौक, राम मंदिर, कालेखा कंपनी, बालाघाट मार्ग से न्यू ओवर ब्रिज, डा. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा से सुभाष गार्डन के सामने से पुराना आरटीओ ऑफिस, इंगले चौक, हनुमान चौक, खोजा मस्जिद, जैन मंदिर से अन्य प्रमुख मार्गों से निकाली गई। उसके बाद सुभाष ग्राउंड वडेरा बिल्डिंग, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर व श्री अग्रसेन भवन में पूजा आरती कर व महाप्रसाद का वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया।
श्रीराम शोभायात्रा का भव्य स्वागत
भंडारा में कोरोनाकाल के चलते गत दो वर्षों से शहर में श्रीराम जन्मोत्सव नहीं मनाया जा सका था, लेकिन इस बार श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से रविवार 10 अप्रैल की शाम 6 बजे खाम तालाब स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रैली के स्वागत हेतु प्रत्येक दस मीटर की दूरी पर महाप्रसाद, आरती, शरबत वितरण आदि का आयोजन किया गया। रैली को देखने हजारों नागरिक पहुंचे। रैली के सामने भृशुंड गणेश ढोल ताला पथक ने ढोल ताशा बजाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रैली खाम तालाब से होते हुए हेडगेवार चौक से गांधी चौक मार्ग से पोस्ट आफिस चौक से मुस्लिम लाइब्रेरी चौक पहुंची। वहां से आगे रैली शहर के राजीव गांधी चौक होते हुए पुन: खाम तालाब चौक श्रीराम मंदिर पहंुची। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता भी दिखाई दी। मुस्लिम लाइब्रेरी चौक में रैली के स्वागत हेतु मुस्लिम बंधुओं ने रामभक्तों के लिए नाश्ता, फल, शीतपेय के वितरण का आयोजन किया।