एसीबी के जाल में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पवार

अकोला एसीबी के जाल में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पवार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-28 12:27 GMT
एसीबी के जाल में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पवार

डिजिटल डेस्क, अकोला. सौर ऊर्जा पैनल के लिए ग्राहक एवं महावितरण के बीच नेट मीटरिंग के लिए चार एग्रीमेंट फाइल पर हस्ताक्षर करवाने के बदले अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता नितीनकुमार एन पवार ने शिकायतकर्ता से 4 हजार रूपए की रिश्वत ली। अभियंता ने हस्ताक्षर के लिए प्रति फाइल 2 हजार रुपए के हिसाब से 8 हजार रुपए मांगे थे किंतु बाद में 4 हजार में मामला निश्चित हुआ था। मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाकर 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

यह था मामला 

शहर उप विभाग क्रमांक 3 में प्रथम श्रेणी अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पद पर कार्यरत नितीनकुमार नाथ्याबा पवार ने 15 सितम्बर को शिकायतकर्ता से 8 हजार रूपए बतौर रिश्वत मांगे जिसमें शिकायतकर्ता को सोलर पैनल लगवाने के लिए महावितरण की ओर से नेट मीटरिंग के चार एग्रीमेंट फाइल क्लियर करने के लिए यह सुविधा शुल्क मांगा गया। शिकायतकर्ता ने 4 हजार रूपए में मामला निपटाने को कहा तथा इसकी शिकायत अकोला अपराध निरोधक ब्यूरो के पास की। मंगलवार को दोपहर डेढ बजे एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक यू.वी.नामवाडे के मार्गदर्शन में दल ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए अभियंता को पंचों के सामने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

 

Tags:    

Similar News