नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच

अकोला नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 13:25 GMT
नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच

डिजिटल डेस्क, अकोला। दक्षिण मध्य रेलवे अंतर्गत आनेवाले नांदेड मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुजूर साहिब नांदेड-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में 1 द्वितीय साधारण श्रेणी यान में अस्थायी बढ़ोतरी की है। रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची देखते हुए यह निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 12486/12485 श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से  30 दिसम्बर तक तक एवं नांदेड़ से 28 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की है। इससे अकोला, बठिंडा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा कैंट, भोपाल, इटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी। 12485 क्रमांक की ट्रेन नांदेड रेलवे स्टेशन से 11.05 बजे रवाना होती है। जो पूर्णा 11.50 बजे, हिंगोली 12.59 बजे, वाशिम 13.50 बजे, अकोला 16.05 बजे, मलकापुर 17.03 बजे, खंडवा 20.15 बजे से होते हुए श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन पर 19.30 बजे पहुंचती है। 12486 क्रमांक की ट्रेन श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन से 14.30 बजे, अगले दिन मलकापुर 15.23 बजे,  अकोला 17.00 बजे, वाशिम 18.09 बजे, हिंगोली 18.50 बजे, पूर्णा 20.20 बजे से होते हुए नांदेड रेलवे स्टेशन पर 21.50 बजे पहुंचती है।रेलवे प्रशासन की ओर से आवाहन किया गया है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण पाने तथा यात्रियों को बर्थ उपलब्ध हो इसके लिए यह सुविधा दमरे के नांदेड मंडल की ओर से यात्रियों को दी जा रही है। यात्रीगण इस सुविधा का लाभ लें ऐसा आवाहन भी किया गया है। 

Tags:    

Similar News