फैन्सी नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्रवाई की गाज
वसूला जुर्माना फैन्सी नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्रवाई की गाज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर में वाहनों पर स्टाइलिश फैन्सी नंबर प्लेट का चलन बढ़ा हुआ है। इनदिनों वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे है। जो उलटे सीधे तरीके से स्टाइलिश फैन्सी नंबर छपवाकर राहगीर तथा पुलिस को चकमा देकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं। इस संदर्भ में ट्रॉफिक विभाग ने जानकारी देते बताया कि वाहन पासिंग के दौरान आरटीओ द्वारा कड़ाई से नियमों का पालन करने निर्देश गए हैं। ऐसे वाहनधारकों पर विभाग कर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही हंै। बीते वर्ष जनवरी से नवंबर इन 11 माह के दौरान 76 वाहनधारकों पर कारवाई कर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जो नंबरो से छेड़छाड़ कर स्टाइलिश फैन्सी तरीके से काका, मामा, दादा, बाबा, बॉस लिखवाकर गुमराह करते पकड़ाए पाए गए। यहां बता दंे कि, बीते कुछ वर्षो से युवा वर्गों में स्टाइलिश फैन्सी तरीके से रहने का क्रेज बढ़ा हुआ है। जो अपनी तरह वाहनों को भी स्टाइलिश फैन्सी तरीके से रखने के चक्कर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई पड़ रहे है। सडकों पर फर्राटे से दौड़नेवाले वाहनों के नंबर प्लेट इनदिनों देखे जा रहे है। अधिकांश: मामलो में वाहनों के उलटे सीधे नंबरों की वजह से आरोपी खुद का बचाव करते है। जो सड़कों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद राहगीरों की नजरे चुराकर बचते पाए गए है। उन वाहनधारकों पर नकेल कसते हुए ट्राफिक विभाग ने नाकेबंदी दौरान बिते वर्ष 2021 में जनवरी से नवंबर इन 11 माह में विभाग कर्मियों ने 76 वाहनधारकों को पकड़ा है। जिनके वाहनों के नंबर प्लेट स्टाइलिश फैन्सी तरीके से डिजाइन किए हुए थे। उन लापरवाह वाहनधारकों पर कारवाई कर उनसे 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। जबकि वाहन पासिंग दौरान ट्रैफिक नियमों का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद नियमों को धता बताकर वाहनधारक मनमानी तरीके से गुमराह करने का काम करते नजर आते है। ऐसे वाहनधारकों पर विभागकर्मी नजरे टिकाए होने की जानकारी विभाग व्दरा सामने आयी है।
नियमों का कड़ाई से करें पालन
दिनेश तायडे, पुलिस निरीक्षक, ट्रॉफिक विभाग के मुताबिक वाहनधारकों ने वाहन चलाते वक्त हमेशा सजग रहना चाहिए। वाहनों से संबंधी दस्तावेज एवं नंबर प्लेट साधे अंको में लिखवाना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर विभागकर्मियों व्दारा समय-समय पर कारवाई की जाती है। नियमों का कडाई से पालन होना जरूरी है। अन्यथा कारवाई कर जुर्माना वसूल किया जायेंगा।