माफिया के खिलाफ फिर शुरू हुई कार्रवाई, कल्याणपुर में 90 लाख की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
हत्या के आरोप में जेल में बंद है आरोपी, शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बनाया था मकान माफिया के खिलाफ फिर शुरू हुई कार्रवाई, कल्याणपुर में 90 लाख की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
डिजिटल डेस्क शहडोल । प्रदेश के बड़े शहरों में भू-माफिया के खिलाफ शुरू हुए अभियान का असर जिले में भी दिखने लगा है। जिला प्रशासन व पुलिस ने की टीम ने कल्याणपुर में माफिया के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए करीब 90 लाख रुपए की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगे इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। राजस्व विभाग, पुलिस, नगर पालिका अमले द्वारा पूरे दल-बल के साथ दुष्यंत सिंह पिता मिंटू उर्फ जयंत सिंह निवासी रौगढ़ थाना पाली जिला उमरिया द्वारा कल्याणपुर में किए गए कब्जे पर कार्रवाई की गई। यहां आराजी खसरा क्रमांक 87/1 के अंश भाग 7950 वर्ग फिट शासकीय भूमि में कब्जाधारी द्वारा मकान व दुकान का निर्माण कराया गया था। टीम ने निर्माण को ध्वस्त करते हुए लगभग 90 लाख रुपए कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। आरोपी हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इस संबंध में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा।
सुबह से ही शुरू हो गई तैयारी
कार्रवाई की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई थी। कल्याणपुर क्षेत्र में पुलिस की गाडिय़ां पहुंचने लगी थीं। सुबह करीब 11 बजे मेन रोड में दोनों तरफ से बैरीकेड लगाते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर करीब 1 बजे तक अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। कलेक्टर वंदना वैद्य व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई में एसडीएम सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी तथा राजस्व, नगरपालिका अमला एवं काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस ने तैयार की कुंडली
हत्या के आरोप में जेल मेें बंद दुष्यंत सिंह पिता मिंटू उर्फ जयंत सिंह निवासी रौगढ़ थाना पाली जिला उमरिया के खिलाफ कोतवाली थाने में 13 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इनमें 302, 506, 327, 294, 323, 341, 34, 25 आम्र्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज है। ये सभी प्रकरण वर्ष 2017 से 2021 के बीच दर्ज किए गए हैं। पिछले दिनों पुरानी बस्ती निवासी युवक को दुष्यंत व उसके साथियों ने जमकर पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले में आरोपी जेल में बंद है। पुलिस प्रशासन ने उसकी पूरी कुंडली पहले ही तैयार कर ली थी। माफिया के खिलाफ अभियान पार्ट-2 की शुरुआत दुष्यंत के अवैध निर्माण से ही की गई।