देशी कट्टा समेत आरोपी धराया
अकोला देशी कट्टा समेत आरोपी धराया
डिजिटल डेस्क, अकोला। गुरूवार को स्थानीय अपराध शाखा के दल को गुप्त सूचना मिली कि, हिवरखेड पुलिस थाने के सीमा में आने वाले ग्राम झरी के मुरादिया मस्जिद समीप निवासी शे. रईस नागरिकों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपने पास देशी कट्टा व अन्य धारदार हथियार लिए हुए है। इस गुप्त सूचना के बाद एलसीबी निरीक्षक संतोष महल्ले के निर्देश पर उपनिरीक्षक सागर हटवाल के दल ने मो. रईस शेख इक्रामउद्दीन को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में कई हथियार बरामद हुए। जिसमें एक देशी बनावटी लोहे का तमंचा, मैगजीन समेत तथा एक जीवित काडतूस मिलाकर कट्टे की कीमत 25,500 रू. आंकी गई। एक लोहे की तलवार जिसका मूल्य 1 हजार रूपए, दो भाले जिसमें बांस लोहे का नूकीला भाला लगा हुआ है कीमत 1 हजार रूपए तथा एक हजार रू. मूल्य की स्टील की कुल्हाडी घर से बरामद की गई। सम्बंधित व्यक्ति कोई गंभीर अपराध की फिराक में है तथा नागरिकों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह हथियार रखे हुए है। यह तय होने के बाद उसके पास से 28,500 रू. की सामग्री जब्त की गई है। इस संदर्भ मंे हिवरखेड पुलिस थाने मेें मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के निर्देश पर एलसीबी निरीक्षक संतोष महल्ले, सागर हटवार, अब्दुल माजीद, संदीप तबाडे, भास्कर धोत्रे, संतोश धाबाडे, अक्षय बोबडे, नफीस शेख के दल ने की।