जिले में अब तक 599.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 599.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-12 07:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मण्डला। जिले में इस वर्ष एक जून से 11 अगस्त के दौरान 599.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 806.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 206.1 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को मण्डला तहसील में 21.0 मिमी., नैनपुर में 23.6, बिछिया में 4.4, निवास में 11.0, घुघरी में 0.0 तथा नारायणगंज में 0.6 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 11 अगस्त को 10.1 औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Similar News