इस साल सिकलसेल के 511 नए मरीज मिले

अकोला इस साल सिकलसेल के 511 नए मरीज मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-22 11:10 GMT
इस साल सिकलसेल के 511 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में शुरू से ही पूरा स्वास्थ्य विभाग कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। कोविड के खिलाफ जारी इस जंग के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जानेवाली अन्य योजनाओं का इसका फटका लगा है। इन्हीं में से एक है सिकल सेल अवेयरनेस कैंपेन है। जिसके पिछले दो साल की तुलना में इस साल आधे से भी कम टेस्ट हुए हैं। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर इस साल 11 दिसंबर से लागू सिकल सेल जागरूकता अभियान के तहत केवल 18,303 लोगों का परीक्षण किया गया और इसमें 511 मरीज पाए गए। 2016-17 में मामलों की संख्या दोगुनी हो गई थी, लेकिन मरीजों की संख्या केवल 333 थी। इसके बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। हालांकि इस साल टेस्ट की संख्या कम है, लेकिन मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है।

11 साल में 10,626 मरीजों की तलाश

सिकल सेल नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले ग्यारह वर्षों में 7 लाख 87 हजार 617 व्यक्तियों की जांच की गई। इनमें से 10 हजार 626 लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया। इनमें से 4530 सिकल सेल कैरियर हैं और 221 सिकल सेल के मरीज हैं

Tags:    

Similar News