महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर

सतना महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-19 10:11 GMT
महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर

डिजिटल डेस्क, सतन। तीन-चार सालों से पेट दर्द से परेशान बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में सर्जरी की गई। 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 किलो वजनी ट्यूमर निकाला। टीम को लीड कर रहे सर्जन डॉ एमएम पाण्डेय ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला को ऑब्जर्वेशन में वार्ड क्रमांक 5 में भर्ती किया गया है। उसकी हालत में अब सुधार है। टीम में सर्जन डॉ सुधीर सिंह के साथ एनस्थीसिया से डॉ रंजना सिंह शामिल रहीं। डॉ एमएम पाण्डेय ने बताया कि बुजर्ग महिला पे्रमवती डोहर पत्नी कोदूलाल डोहर (60) निवासी पोड़ी, पिछले तीन-चार सालों से पेट दर्द से परेशान थी। घर की माली हालथ ठीक नहीं थी लिहाजा परिजन कहीं बाहर दिखाने में असमर्थ थे। 
एमआरआई में क्लियर हुई स्थिति
लगभग एक सप्ताह पहले प्रेमवती परिजन के साथ जिला अस्पताल पहुंची। जहां सर्जन ने स्क्रीनिंग कर एक्सरे और सीटीस्केन कराया। इन दोनों जांचों में स्थिति क्लियर नहीं होने के बाद एमआरआई जांच के लिए प्रेेमवती डोहर को मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया। एमआरआई टेस्ट में पेट में वजनी ट्यूटर दिखा। इसके बाद 9 जुलाई को महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल फिटनेस के साथ अन्य जरूरी टेस्ट के बाद सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी की।

Tags:    

Similar News