Panna News: इथेनॉल फैक्ट्री का अपशिष्ट ट्रक से गिरने के बाद खतरनाक हुई सड़क
- इथेनॉल फैक्ट्री का अपशिष्ट ट्रक से गिरने के बाद खतरनाक हुई सड़क
- पहाडीखेरा-मझगवां मार्ग स्थित कोटीचोली से चल्हा नाला तक
- सडक में हो रही दुर्घटनायें
Panna News: सतना जिले के मझगवां ग्राम मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर पहाडीखेरा मार्ग में इथेनॉल बनाने की फैक्ट्री बनी हुई है जहां पर रा मटेरियल से इथेनाल बनने के बाद निकले अपशिष्ट को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बेच दिया जाता है जिसे पशु आहार बनाने के लिए क्रेता व व्यापारी ट्रकों से ले जाते हैं बीते चार दिन पहले मझगवां स्थित पटनी-पटना गांव के समीप बनी सडक़ फैक्ट्री से इथेनाल बनने के बाद निकले अपशिष्ट पदार्थ को दो ट्रकों से ले जाया जा रहा था जिनमें से एक ट्रक में भरा हुआ अपशिष्ट मटेरियल मझगवां-पहाडीखेरा मार्ग स्थित चल्हा नाला से कोठी टोला तक गिर गया।
करीब दो किलोमीटर तक तेलीय अपशिष्ट पदार्थ के गिर जाने के चलते सडक मार्ग चिकना होकर फिसलन भरा हो गया है जिसके चलते मार्ग में पडे अपशिष्ट पदार्थ की वजह से वाहन फिसलकर गिर रहे है और लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बीते चार दिनों के दौरान करीब १५ दुर्घटनायें हो चुकी है। सडक मार्ग में करीब ३०० से ४०० मीटर की दूरी तक तो स्थिति यह रही कि ट्रक से गया इथेनाल का अपशिष्ट सडक में आधा फिट तक ऊचाई में पडा रहा। इथेनाल के अपशिष्ट गिरने के चलते सडक में चल रहे वाहन अपशिष्ट के चिकने होने के चलते फिसलकर अनियंत्रित हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच ने सफाई करवाकर डलवाई मिट्टी
सडक मार्ग मेंं इथेनाल के चिकने अपशिष्ट के गिर जाने के बाद हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी जब ग्राम पंचायत दिया के सरपंच को लगी तो उन्होंने अपनी ओर से पहल करते हुए जहां पर अधिक मात्रा में इथेनाल का अपशिष्ट पडा हुआ था उसकी सफाई करवाई गई तथा चिकनेपन से सडक में बनी फिसलन को कम करने के लिए मिट्टी डलवाई गई जिसके चलते सडक मार्ग में चलने वाले लोगों को राहत मिली है हालाकि अभी भी कहीं-कहीं मार्ग में पडे अपशिष्ट के चिकने होने की वजह से समस्या बनी हुई है।