चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर ४ शिक्षक निलंबित

सतना चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर ४ शिक्षक निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-08 07:02 GMT
चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर ४ शिक्षक निलंबित

डिजिटल डेस्क, सतना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने निलंबित कर दिया है। मतदान दलों में नियुक्त किए अधिकारियों के रुप में इन चारों शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित थे। संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां के शिक्षक रामलाल रवि, संकुल जसो के प्राथमिक शिक्षक अखिलेश द्विवेदी, उचेहरा माध्यमिक स्कूल के शिक्षक ददोली प्रसाद वर्मा, पाथरकछार के माध्यमिक शिक्षक राजेश कुमार साकेत की ड्यूटी मतदान दल अधिकारियों के रुप में लगाई गई थी। प्रशिक्षण आदेश के बावजूद संबंधित शिक्षकों ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना और कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती है। जिसके कारण इन चारों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।

Tags:    

Similar News