प्रलंबित मांगों को लेकर 301 परिचारिकाएं हुई आंदोलन में शामिल
प्रदर्शन प्रलंबित मांगों को लेकर 301 परिचारिकाएं हुई आंदोलन में शामिल
डिजिटल डेस्क, अकोला। विविध प्रलंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की ओर से राज्यभर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय तथा जिला सामान्य अस्पतालों में कामबंद आंदोलन किया जा रहा है। इस राज्यव्यापी आंदोलन में गुरुवार 26 मई को अकोला के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व सर्वोपचार अस्पताल की परिचारिकाएं भी आंदोलन में सहभागी हुई। वैद्यकीय शिक्षा व सार्वजनिक आरोग्य विभाग की परिचारिका संवर्ग की सभी स्तर की पदोन्नति, पदनिर्मिति, व पदभरती बाह्य स्त्रोतों द्वारा न करते हुए नियमित सेवा में शामिल किया जाए समेत विविध 13 मंगों को महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की ओर से धरना आंदोलन व कामबंद आंदोलन का ईशारा दिया गया था।"
301 परिचारिकाएं सहभागी
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व सर्वोपचार अस्पताल में तीन दिनों से एक घंटा कामबंद आंदोलन व प्रदर्शन किया जा रहा है। अब तक शासन से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। जिस कारण 26 मई से पूर्णसमय कामबंद आंदोलन किया जा रहा है। इसमें 301 परिचारिकाएं सहभागी हुई है। ऐसी जानकारी राज्य परिचारिका संगठन अकोला के जिला सचिव सतीश कुरटवाड ने दी।
23 से 28 मई के दरमियान संगठन ने आंदोलन शुरु करने की घोषणा की थी। इसके अनुसार परिचारिकाओं ने 23, 24 व 25 मई को एक घंटा काम बंद आंदोलन के माध्यम से प्रदर्शन कर अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। इसके बाद अब 26 व 27 मई को राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन होगा। जिसमें सर्वोपचार अस्पताल की परिचारिकाएं भी सहभागी होगी। इसके बाद भी संगठन की मांगों की दखल नहीं ली गई तो 28 मई से बेमियादी कामबंद आंदोलन करने का इशारा संगठन की ओर से दिया गया है। वैद्यकीय शिक्षा विभाग के सभी स्तर के रिक्त पद भरने, कोविड काल में टेंडर भर्ती के बाद निकाले गए मनुष्यबल, परिसेविकाओं के रिक्त पद, नर्सिंग भर्ती , गणवेश भत्ता, शैक्षिक भत्त दिया जाएगा समेत छूट्टी व तबादले के संदर्भ में विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
नर्सिंग छात्र दे रहे सेवा
डा मीनाक्षी गजभिये, अधिष्ठाता जीएमसी अकोला के मुताबिक परिचारिकाओं के आंदोलन के दौरान आरोग्य सेवा प्रभावित न हो इसके लिए नर्सिंग महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र सेवा देंगे। 150 छात्र, छात्राएं मरीजों को सेवा देती नजर आएगी। दो दिनों से उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।