टंकी में निकलेे 3 जहरीले सांप, देखने लोगों का उमड़ा हुजूम
रेस्क्यू टंकी में निकलेे 3 जहरीले सांप, देखने लोगों का उमड़ा हुजूम
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर के सूर्याटोला में स्थित तुलजा भवानी मंदिर की पानी टंकी सफाई का कार्य रविवार 6 फरवरी की सुबह 10 बजे शुरू किया गया। इस दौरान टंकी में तीन जहरीले सांप दिखाई दिए। जिन्हें वनविभाग की रेस्क्यु टीम तथा सर्पमित्रों की मदद से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई नजर आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत कई महीनों से सूर्याटोला के तुलजाभवानी मंदिर की पानी टंकी बंद पड़ी थी। जिसे साफ करने मजदूरों ने टंकी के ढक्कन खोला। उन्हें टंकी में 3 जहरीले सांप दिखाई दिए। टंकी में सांपों ने डेरा जमाने की चर्चा फैलते ही सांपों को देखने के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। जिसकी जानकारी मंदिर के सचिव महेंद्र बड़े को दी गई। महेंद्र बड़े ने सर्पमित्र तथा वनविभाग को मामले से अवगत किया। करीब 1 घंटे बाद वनविभाग की रेस्क्यू टीम के चंदू गोरे और सर्पमित्र सलीम खान, शशांक लाड़ेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टंकी में छिपे तीनों सांपों को पकड़ा और बोरे में भरकर जंगल में छोडने ले गए।
मौके पर मंदिर के सदस्य विजय माने, बालू माने व अन्य सदस्यगण मौजूद थे। उन्होंने जानकारी देते बताया कि टंकी में पानी भरा नहीं होने सांप नजर आए। टंकी में पानी भरा होता तो अनहोनी घटना घट सकती थी। सांपों में एक एक दांडेकर और दो बड़े अजगर सांप थे। जिन्हें वनविभाग रेस्क्यु टीम और सर्पमित्रों ने पकडक़र जंगल में छोड़कर उनकी जान बचाई।