डैम में जलभराव के बाद एक मीटर खोले गए तीन गेट, 627 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया
2 साल बाद खुले बाणसागर डैम के 3 गेट डैम में जलभराव के बाद एक मीटर खोले गए तीन गेट, 627 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-29 14:07 GMT
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी के समीप सोन नदी पर बने बाणसागर डैम से दो साल बाद पानी छोड़ा गया। इस साल शहडोल संभाग में अच्छी बारिश के बाद डैम पूरी क्षमता में भर पाया। पानी छोडऩे के लिए डैम प्रबंधन द्वारा बुधवार दोपहर 12 बजे तीन रेडियल गेट को एक मीटर खोलकर 627 क्यूमेक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड) पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरपी सिंह ने बताया कि डैम से पानी से छोडऩे से पहले शहडोल के साथ ही सतना, सीधी व सिंगरौली जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। बतादें कि बाणसागर डैम की कुल जलभराव क्षमता 341.64 मीटर है। 28 सितंबर की सुबह 8 बजे डैम में पूरी क्षमता यानी 341.64 मीटर पानी भरने के चार घंटे बाद गेट खोला गया।