उमेश महाजन समेत तीन लोगों ने अमरावती में वृध्द को ठगा
अकोला उमेश महाजन समेत तीन लोगों ने अमरावती में वृध्द को ठगा
डिजिटल डेस्क, अकोला। स्थानीय दुय्यम निबंधक कार्यालय में एक वृध्द को गुमराह कर 28 लाख रुपये का मकान हड़प कर विश्वासघात करने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने अकोला के इंदिरा नगर निवासी उमेश रघुनाथ महाजन समेत दो महिलाओं के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया। स्थानीय विजय नगर निवासी 85 वर्षीय नारायण अभिमान खडगे ने रविवार को अमरावती शहर के गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि कुछ दिनों पूर्व अकोला के इंदिरा नगर निवासी उमेश महाजन दो महिलाओं के साथ पहुंचे तथा मकान खरीदने का लालच देकर मकान की कीमत चेक के माध्यम से देने की बात कही। आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने दुय्यम निबंधक कार्यालय में मकान की खरीददारी पर हसताक्षर कर दिए, लेकिन आरोपियों ने उनका विश्वासघात करते हुए 28 लाख रूपए की जालसाजी की। आरोपियों से रकम मांगने पर उन्होंने रकम देने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। आरोपियों द्वारा जालसाजी की बात ध्यान में आते ही शिकायत दर्ज करा रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।