टिकट जांच में यात्रियों से वसूला 23.27 लाख का जुर्माना
जांच मुहिम टिकट जांच में यात्रियों से वसूला 23.27 लाख का जुर्माना
डिजिटल डेस्क, अकोला. भुसावल परिमंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशन तथा यात्री ट्रेन गाडियों में एक दिवसीय टिकट जांच मुहिम चलाई गई। उक्त मुहिम विभागीय रेल व्यवस्थापक एस एस केडिया, मुख्य विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक शिवराज मानसपुरे के मार्गदर्शन में परिमंडल में चलाई गई। दल ने 86 यात्री गाड़ियों की जांच करते हुए 3915 केस तैयार कर यात्रियों से 23 लाख 27 हजार 86 रूपए वसूल किया गया।
03
अधिकारी
180
चेकिंग स्टाफ
45
वाणिज्य स्टाफ
55
आरपीएफ
इस जांच के दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ आरपीएफ के जवान भी शामिल हुए थे। रेल विभाग की ओर से चलाई गई इस एक दिवसीय मुहिम के दौरान पकड़े गए यात्रियों की संख्या से स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि यात्री रेल विभाग का किस कदर उल्लंघन करते हुए यात्रा करते है। यात्रियों की लापरवाही के कारण रेल विभाग को कितने बडे पैमाने पर नुकसान होता है।
भुसावल परिमंडल के व्यवस्थापक के आदेश पर विभाग में तथा यात्री ट्रेनों में टिकट जांच मुहिम चलाई गई। इस जांच मुहिम के दौरान यात्री बड़ी संख्या में पकड़े गए। यह मुहिम खंडवा से इगतपुरी, अमरावती से भुसावल, चालीसगांव, धुलिया, जलंब, खामगांव, नाशिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, अकोला, बडनेरा में चलाई गई थी।
भुसावल विभाग के तहत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर करते हुए 86 यात्री गाडियों की जांच की गई। इस जांच मुहिम में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ आरपीएफ के जवान भी शामिल हुए थे। जांच करने के दौरान बड़ी संख्या में यात्री पकड़े गए थे, जिससे अधिकारियों ने यात्रियों से जुर्माना वसूल किया।
भुसावल विभाग के व्यवस्थापक तथा वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त मुहिम के दौरान यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में ओपन डिटेल स्टाफ ने 3419 केसेस में 19 लाख 97 हजार 565, स्टेशन स्टाफ ने 203 केसेस में 1 लाख 5 हजार 270, अमेनिटी स्टाफ ने 293केस में 2 लाख 24 हजार 251 वसूल किए। इस जांच मुहिम में 3 हजार 915 केस में 23 लाख 27 हजार 86 रूपए वसूल किए गए।