20 बाइक जब्त, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अकोला 20 बाइक जब्त, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-05 12:09 GMT
20 बाइक जब्त, दो शातिर चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला व जिले के बाहर से मोटर बाइक की चोरी कर इसे बेचने वाले शातिर चाेर को लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलावा बाइक चोर के कब्जे से बीस मोटर बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बाइक चोरियों की लगातार आ रही शिकायतों की पड़ताल करने के दौरान लोकल क्राइम ब्रांच को यह गुप्त जानकारी मिली कि पुराना शहर में  रहने वाले सुरेश रामभाऊ खरबडकर (30) ने अकोला शहर, बालापुर, पातूर, मूर्तिजापुर से लेकर बाहरी जिलों से मोटर बाइक उड़ाई है। लोकल क्राइम ब्रांच ने सूचना की  पूरी पड़ताल की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को झांसा देने की कोशिश की, लेकिन अंतत: पुलिस की पूछताछ के आगे उसने हथियार डाल दिए और फिर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर   19 मोटर बाइक तथा एक स्कूटी  बरामद की

यहां से उड़ाई मोटर साइकिलें

पुलिस की पड़ताल में यह बात उजागर हुई कि, आरोपी ने अकोला शहर के खदान पुलिस स्टेशन, सिटी कोतवाली पुलिस थाना, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन, रामदास पेठ पुलिस स्टेशन की सीमा से लेकर बालापुर, पातूर, मूर्तिजापुर के साथ ही समीप के खामगांव, मंगरुलपीर जिला वाशिम, दर्यापुर जिला वाशिम से चोरी की गई कुल 16 मोटर बाइक चोरी की थी जो पुलिस ने बरामद कर ली। आरोपी से अन्य चार मिलाकर कुल 20 बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। 

एलसीबी की इस टीम ने खोजा आरोपी को  

जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के प्रमुख संतोष महल्ले के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक मुकुंद देशमुख, हेड कान्स्टेबल दत्तात्रय ढोरे, कान्स्टेबल श्रीकांत पातोंड, विशाल मोरे, रविंद्र पालीवाल, विजय कबले, इमरान अली, गोपाल ठांबरे, गणेश सोनोने साइबर कक्ष की टीम ने अंजाम दी। 

 

Tags:    

Similar News