लूट की 2 वारदातों का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद
सतना लूट की 2 वारदातों का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद
डिजिटल डेस्क,सतना। दो थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले 3 बाल अपचारियों समेत 5 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 3 बाइक समेत 1 पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि दीपेन्द्र सिंह पुत्र मूरत सिंह परिहार 35 वर्ष, निवासी उतैली, बीते 14 जनवरी को रात साढ़े 9 बजे फैक्ट्री में ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान आवासीय विद्यापीठ के पास एक बाइक पर 5 अज्ञात लड़के सामने से आ गए और बाइक रोककर सीने पर कट्टा लगा दिया। बदमाशों ने मारपीट कर 2 हजार नकदी और दीपेन्द्र की बाइक (एमपी 19 एमएन 5254) लूट ली। इस वारदात की शिकायत पर धारा 394, 395, 397 और आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 की कायमी कर जांच शुरू की गई।
और ऐसे पकड़ में आए आरोपी
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर नईबस्ती निवासी करण सोनी पुत्र संतोष सोनी 18 वर्ष, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जयदीप सिंह बिसेन पुत्र विजय बहादुर सिंह 18 वर्ष, निवासी बांधवगढ़ कॉलोनी और 3 अपचारी बालकों के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके बयान पर जयदीप और तीन नाबालिगों को भी पकड़ लिया गया। आरोपी जयदीप के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली गई। इसके साथ ही लूटी गई दो मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक क्रमांक एमपी 19 एनई 4165 को भी जब्त कर लिया गया। पूरे सामान की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए निकाली गई।
उचेहरा क्षेत्र में भी कर चुके हैं वारदात
इस गिरोह ने 31 दिसंबर 2022 की रात को उचेहरा थाना अंतर्गत बाबूपुर के पास कट्टे के दम पर युवक से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमटी 6269 और नकदी लूटने का भी खुलासा किया है। उक्त वारदात की रिपोर्ट 1 जनवरी को उचेहरा पुलिस के द्वारा दर्ज की गई थी। पूछताछ और जब्ती के बाद आरोपी करण व जयदीप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय ले जाया गया। इस कार्रवाई में कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान, उचेहरा टीआई डीआर शर्मा, एसआई केएन मिश्रा, एपी तिवारी, राशिद परवेज, आरके मिश्रा, प्रधान आरक्षक कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, आरक्षक शिवम तिवारी, धर्मेन्द्र गुर्जर और सैनिक शिवम पांडेय शामिल थे।