6.14 लाख की शराब और कार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
सतना 6.14 लाख की शराब और कार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो माह के अंदर 6वीं बड़ी कार्रवाई कर 1 लाख 14 हजार की अवैध शराब समेत 5 लाख की कार जब्त करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि एक भाग निकला। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर नरङ्क्षसहपुर के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीए- 4151 को रोका गया तो उसमें सवार 3 लोग उतरकर भागने लगे, जिनमें से 2 युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। उनकी पहचान राहुल पटेल पुत्र गोकरण पटेल 26 वर्ष, निवासी किरहाई थाना अमरपाटन और दीपनारायण उर्फ दीपक पांडेय पुत्र आदित्य पांडेय 29 वर्ष, निवासी सोहास, थाना कोटर, के रूप में की गई, जबकि फरार आरोपी का नाम दीपक उर्फ दिप्पू पटेल निवासी कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान के रूप में सामने आया। पकड़े गए आरोपियों को कार के पास लाकर तलाशी ली गई, तो गाड़ी की पिछली सीट और डिग्गी से 20 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब के अलावा वियर के 48 केन हाथ लगे, जिसकी कुल मात्रा 186 लीटर और बाजार मूल्य 1 लाख 14 हजार 6 सौ रुपए निकाला गया। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार की कीमत 5 लाख बताई गई।
अपराध दर्ज कर आरोपियों को भेजा जेल ---
पूछताछ में आरोपियों ने शराब के सप्लायर और खरीददारों के नाम पुलिस के सामने उगल दिए, जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है, वहीं सोमवार को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्त में आए आरोपी राहुल पटेल और दीपनारायण पांडेय को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राजेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन शर्मा, रवीन्द्र दोहरे, आरक्षक नीलेश यादव, संतोष द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, अमित दुबे, वेदप्रकाश यादव, सैनिक इंद्रपाल दुबे, संतोष द्विवेदी, साइबर सेल के एएसआई दीपेश पटेल और आरक्षक अजीत मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।