14 नए संक्रमित मिले, संक्रमण की रफ्तार कभी कम ताे कभी अधिक
गोंदिया 14 नए संक्रमित मिले, संक्रमण की रफ्तार कभी कम ताे कभी अधिक
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कभी कम ताे कभी अधिक हो रही है, लेकिन संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार कायम है। मंगलवार, 25 अप्रैल को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर 18 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को पाए गए 14 नए संक्रमित मरीजों को मिलाकर जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 121 हो गई है। इनमें से उक मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा है। जबकि 120 मरीजो का उपचार होम आइसोलेशन मंे किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में जाे 121 कोरोना सक्रिय मरीज है इनमें से 40 मरीज केवल गांेदिया तहसील के है। इसके अलावा सक्रिय मरीजों में तिरोड़ा तहसील के 9, गोरेगांव के 6, आमगांव के 4, सालेकसा का 1, देवरी के 14, सड़क अर्जुनी के 19 एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील के 28 मरीजो का समावेश है। जिले मंे कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कुल 590 लोग अपनी जान गवा चुके है। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 98.23 है। काेरोना से निपटने के िलए जिले के शासकी अस्पतालांे के अलावा निजी अस्पतालांे में भी 744 बेड की व्यवस्था की गई है। हालात पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दोनो नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानांे पर जाने से पहले मास्क लगाने एवं अन्य सावधानियां बरतने का आह्वान किया गया है।