मिलावट के संदेह पर 120 क्विंटल भगर सील
अकोला मिलावट के संदेह पर 120 क्विंटल भगर सील
डिजिटल डेस्क, अकोला. अन्न घटक की पैकिंग करने के बाद बैग के दर्शनी हिस्से में अन्न सुरक्षा मानको के अनुसार जानकारी छपी हुई न होने के कारण मिलावट का संदेह होने पर फुड एन्ड ड्रग विभाग ने लगभग 120 क्विंटल भगर जब्त की है। थोक किराना बाजार में पड़ताल के बाद शनिवार को यह कार्रवाई की गई। फुड एन्ड ड्रग विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रभाकर काले ने नए थोक किराना बाजार के एक प्रतिष्ठान की जांच की, इस पड़ताल में एक ब्रांड की 34 तथा दूसरे ब्रांड की 6 बोरियां बिक्री के लिए रखी हुई नजर आयी। इन बोरियों के पैकिंग पर अन्न सुरक्षा मानक कानून के अंतर्गत आने वाली पूर्ण जानकारी छपी हुई नहीं थी। लिहाजा उपवास के लिए बडे पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली भगर में मिलावट की आशंका के कारण उसके सैम्पल लिए गए तथा इसे पृथ्थक्करण के लिए प्रयोग शाला में भेजा गया। लिए गए सैम्पल्स की जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। तब तक प्रतिष्ठान में बिक्री के लिए रखा हुआ पूरा माल सील कर दिया गया है। सील कर दिए गए माल की कीमत 76 हजार है। यह कार्रवाई सह आयुक्त शरद कोलते व सहायक आयुक्त सागर तेरकर के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रभाकर काले ने अंजाम दी। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई निश्चित होगी यह जानकारी सहायक आयुक्त तेरकर ने दी है।