कोरोना संक्रमण से दो दिन में 11 की मौत, स्वास्थ्य विभाग बता रहा शून्य
कोरोना संक्रमण से दो दिन में 11 की मौत, स्वास्थ्य विभाग बता रहा शून्य
रविवार को 8 शवों का कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
डिजिटल डेस्क शहडोल। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों पर परदा डालना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मौतों का आंकड़ा शून्य दिखा रहा है, जबकि दो दिन में जिले के 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इन सभी का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है।
श्मशान घाटों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नगर में कुल 8 शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। इनमें शहडोल नगर के दो वार्ड 6 और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धनपुरी के तीन मरीज जिसमें एक महिला भी शामिल है। एक गोहपारू, एक ब्यौहारी और एक अमलाई निवासी युवक था। मृतकों में अमलाई निवासी युवक की उम्र 35 वर्ष थी जबकि बाकी सभी 45 से 60 वर्ष के बीच के थे। वहीं शनिवार को जिले के तीन मरीजों सहित कुल चार शवों के अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किए गए थे। इनमें से एक शहडोल नगर, एक रसमोहनी, एक अन्य ग्रामीण और एक नौरोजाबाद का मरीज था।
107 मरीज मिले, 256 डिस्चार्ज-
जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 नए मरीज मिले हैं। वहीं 256 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 869 सेंपलों की जांच में 107 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह कोविड के कुल मामले 8521 हो गए हैं। वहीं 256 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक 7059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1361 है। इनमें से 920 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 441 अस्पतालों में भर्ती हैं।