गोंदिया में बनेगा 100 बेड का महिला प्रसूति अस्पताल
स्वास्थ्य सुविधाएं गोंदिया में बनेगा 100 बेड का महिला प्रसूति अस्पताल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोविड महामारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए स्वास्थ्य व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए हमारे प्रयास पिछले डेढ़ वर्ष से जारी है। हमने सतत प्रयास कर मेडिकल कालेज जो पहले 100 बेड का था, उसे निरंतर बढ़ाते हुए 400 से 700 बेड क्षमता तक बढ़ाने का प्रयास किया है। जल्द ही शहर के उत्तरी क्षेत्र में करोड़ों की लागत से 100 बेड का महिला प्रसूति अस्पताल बनाया जाएगा। यह जानकारी गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने दी। 13 नवंबर को विधायक विनोद अग्रवाल के हाथों शहर के प्रभाग क्रमांक 10 में लगभग 38 लाख रुपए की निधि से मंजूर विविध विकास कामों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला प्रसूति अस्पताल की सुसज्जित इमारत के निर्माण को लेकर निविदा प्रक्रिया जारी की है। इसी तरह बालाघाट टी-प्वाइंट से कुड़वा रिंग रोड पर जो गड्ढे है, उस रोड का कार्य मंजूर होकर निविदा िनकाली गई है। उन्होंने कहा कि जो कार्य 27 बरस में नहीं हुए थे, उसे तीन साल में कटिबद्धता से करने का मेरा प्रयास है। इस भूमिपूजन समारोह में क्रांतिकुमार चव्हाण, चाबी संगठन के जिलाध्यक्ष भाऊराव ऊके, नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव शर्मा, नप गटनेता व पार्षद घनश्याम पानतवने, चाबी संगठन शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल, पार्षद दीपक बोबडे, पार्षद विवेक मिश्रा, पार्षद मैथुला बिसेन, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष हरऋऋ्षपाल रंगारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर आरेकर, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अभय मानकर, रेखीव नागदवने, अहमद मनिहार, दद्दा बहेकार, सुशील पराते, रामकिशन वघाडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।