महाराष्ट्र टीम में 10 बॉक्सर, अहमदाबाद में खेली जाएगी सब जूनियर पश्चिम भारत प्रतियोगिता
अकोला महाराष्ट्र टीम में 10 बॉक्सर, अहमदाबाद में खेली जाएगी सब जूनियर पश्चिम भारत प्रतियोगिता
डिजिटल डेस्क, अकोला। गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 15 मार्च के दरमियान पश्चिम भारत सबजूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के विविध राज्यों की टीमों समेत महाराष्ट्र टीम भी सहभागी हो रही है। खास बात यह है कि उक्त महाराष्ट्र में अकोला बाक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, क्रीड़ा प्रबोधिनी अकोला के 10 बाक्सरों का चयन किया गया है। याने अहमदाबाद में होने जा रही स्पर्धा के 60 किलो वजन गुट में निवोदिता भुतडा, 63 किलो वजन गुट में भक्ति चुंगडे, 46 किलो वजन गुट में सुहानी बोराडे, 44 किलो वजन गुट में आदिती, 40 किलो वजन गुट में समीक्षा सोलंके, 34 किलो वजन गुट में विधिका तायडे, 70+ किलो वजन गुट में मोईन खान, 70 किलो वजन गुट रुद्र रायपुरे, 43 किलो वजन गुट में प्रशिक गजभिये, 40 किलो वजन गुट में रिजवान शाह का चयन हुआ है। टीम के साथ कोच के रुप में जे आर खान, सपना विरघट, प्रगति करवाडे का चयन हुआ है। उपरोक्त सभी खिलाड़ी राक्रीमा सतीश भट, गजानन कबीर, शाकीर पठान, सैय्यद साद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाडियों की सफलता पर सभी ओर से उनका अभिनंदन किया जा रहा है।