1 किलोमीटर सड़क कीचड़ से सनी, चलना हुआ मुश्किल

कलेक्टर से शिकायत कर निर्माण की मांग 1 किलोमीटर सड़क कीचड़ से सनी, चलना हुआ मुश्किल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-24 09:44 GMT
1 किलोमीटर सड़क कीचड़ से सनी, चलना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क मंडला। जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैदेपुर के केवलारी टोला के लिए पहुंच मार्ग कच्चा है। यहां 1 किलोमीटर की सड़क कीचड़ से सनी है। बारिश के समय पैदल चलना भी मुश्किल है। स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण परेशान है लेकिन सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों की सुनवाई नही हो रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जैदेपुर से केवलारीटोला की दूरी एक किलोमीटर है। यहां अभी तक पक्की सड़क नही बनी है। जिसके कारण ग्रामीणों को कच्चे मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है। बारिश के समय मार्ग दलदल बन गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्कूली बच्चें कीचड़ में सनकर आवाजाही कर रहे है। राहगीर परेशान है। आलम है कि रात्रि में किसी के बीमार पड़ जाने की स्थिति में सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है। मुख्य मार्ग तक मरीज को लाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। यहां के रहवासी वर्षो से परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
दर्जनों शिकायत कर चुके-
यहां केलवारी टोला के ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत की गई है। ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत मेें आवेदन दिये है, जब सुनवाई नही हुई तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। इससे बाद जनपद के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया। लेकिन पंचायत के पास आय के साधन नही है। जिसके कारण निर्माण नहीं हो सकता है। जनपद के अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी वापस करा दी।
 

Tags:    

Similar News