भयंकर गर्मी: पानी की तलाश में गांवों का रूख कर रहे वन्यप्राणी, कुएं में मिला पशु का जला शव

  • अर्जुनी मोरगांव तहसील के कुछ गांवों में नजर आया भालू
  • पानी की तलाश में गांवों का रूख कर रहे वन्यप्राणी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-24 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया). जिले में इन दिनों अच्छी गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण गांवों के साथ ही जंगलों के भी जलस्त्रोत नदी, नाले, तालाब सूखने लगे है। गांवों में भी कुओं आदि का जलस्तर निचे जाने लगा है। ऐसी स्थिती में अब अर्जुनी मोरगांव तहसील के अनेक गांवों में वन्यप्राणी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में गांवों की ओर आने लगे है। पिछले कुछ दिनों से तहसील के खांबी, बोरटोला, इंजोरी आदि गांवों के परिसर में भालू घुमता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीण डरे हुए है। सुबह के समय पुलिस भरती के लिए तैयारी कर रहे प्रशिक्षणार्थी, आम नागरिक एवं विद्यार्थी सुबह के समय जल्दी उठकर घुमने के लिए निकलते है। 22 मई को सुबह के समय अनेक ग्रामीणों को तड़के 5 बजे के दौरान ग्राम इंजोरी से चान्ना की ओर मार्निंग वॉक के समय जाते हुए एक भालू चांदा से खांबी गांव की दिशा में जाता हुआ दिखाई पड़ा। इस घटना से ग्रामीण दहशत में है। विशेष रूप से सुबह के समय बाहर निकलने वाले ग्रामीण डरे हुए है। ग्रामीणों का अनुमान है कि गांव से सटे वन क्षेत्र से पानी की तलाश में भटककर आ रहे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य प्राणियों का बंदोबस्त किए जाने की मांग की है।

तालाब के सायफन कुएं में मिला अज्ञात पशु का जला शव, प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे नमूने

उधर भंडारा के अड्याल वन परिक्षेत्र के सह वनक्षेत्र दवडीपार क्षेत्र के डोंगरगांव के तालाब में बने सायफन कुएं में वन्यजीव का जला हुआ शव मिला। घटना गुरुवार 23 मई की सुबह सामने आयी। घटना की वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग व पहेला ग्राम के पशु वैद्यकीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। मृत वन्यजीव कौनसा है? इसका पता लगाने के लिए पशुवैद्यकीय अधिकारी ने मृत जीव के नमुने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए।डोंगरगांव के तालाब के सायफन कुएं में जला हुआ वन्यजीव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर मानद वन्यजीव रक्षक पंकज देशमुख, पहेला ग्राम के पशुवैद्यकीय अधिकारी डा. शुभम गुरवे, कनेरी के पशुवैद्यकीय अधिकारी विठ्ठल हटवार ने मौके पर पहुचकर मृत वन्यजीव का निरिक्षण किया। मृत जानवर जंगली बिल्ली होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वन विभाग ने इसे लेकर स्थानीय नागरिकों से पुछताछ शुरू की। मृत जीवन के अवशेष जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए है। इस मामले में उप वनसंरक्षक राहुल गवई के मार्गदर्शन में सहायक वनसंरक्षक सचिन निलख, अड्याल के वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम ठोंबरे, भंडारा के वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय मेंढे जांच कर रहे है। मौके पर क्षेत्र सहायक विनोद पंचभाई, एस. जी. बुंदेले, वनरक्षक बी. एफ. राठोड, वनरक्षक बी. एफ. राठोड, सचिन कुकडे, के. एन. मस्के आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News