नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों का कब्जा
- ट्रकों की लंबी कतारें
- गोंदिया-गोरेगांव के मिलटोली हाईवे का हाल
- दुर्घटना का खतरा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोंदिया-गोरेगांव नेशनल हाईवे क्रमांक 753 के मिलटोली मार्ग के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें लगी हैं। जिससे मार्ग से आवागमन करनेवालों पर दुर्घटना का खतरा मंडराता है। इसी मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बता दें कि गोंदिया-गोरेगांव-कोहमारा नेशनल हाईवे क्र. 753 से प्रतिदिन 24 घंटे हजारों वाहनों का आवागमन बना रहता है। गोरेगांव-गोंदिया मार्ग के बीच मिलटोली स्थित है। इस क्षेत्र में हाईवे से लगकर राईस मिले संचालित हैं। जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से हजारों क्विंटल अनाज का परिवहन किया जाता है, जिस कारण इस मार्ग पर हाईवे के दोनों बाजू में ट्रकों की लंबी कतारें लग जाती हैं, लेकिन यह कतारें इस मार्ग से आवागमन करनेवाले वाहन चालकों के लिए खतरा बन गई हैं। दोनों बाजू ट्रक खड़े रहने से दोनों दिशा की ओर से आनेवाले वाहन चालकों को एक-दूसरे से टकराने का डर बना रहता है। इन खड़े ट्रकों से बचने के लिए कई बार वाहन एक-दूसरे से टकरा जाते हैं। इस तरह की अनेक घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी हैं। आवागमन करनेवाले वाहन चालकों ने मांग की है कि यातायात विभाग इस ओर ध्यान देकर ट्रक चालकों पर कार्रवाई कर समस्या से छुटकारा दिलाए।