रावणवाड़ी में पेड़ गिरने से गोंदिया बालाघाट मार्ग पर यातायात प्रभावित
- जिले में आंधी के साथ हुई रिमझिम बारिश
- जलाशयों का जल भंडारण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में सोमवार, 4 सितंबर को दोपहर बाद शाम 4 बजे के दौरान कुछ समय के लिए रिमझिम बारिश हुई। जिससे गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। इसी दौरान बारिश एवं तेज हवा के चलते गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर रावणवाड़ी के पास मुख्य सड़क पर एक पेड़ धराशायी हो गया। जिसके चलते लगभग एक से डेढ़ घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रही। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटवाकर हटवाया। जिसके बाद यातायात फिर से सुचारू हुआ। इसके अलावा आमगांव में भी दोपहर 3 बजे के दौरान हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है। अन्य तहसीलों में बारिश नहीं होने की जानकारी है। जिले में लंबे अंतराल के बाद 3 सितंबर को बारिश ने फिर दस्तक दी। लेकिन बारिश के अभाव में धान की फसल को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए यह बारिश पर्याप्त नहीं है। किसानों एवं कृषि विशेषज्ञों के अनुसार धान की फसल के लिए और अधिक बारिश की आवश्यकता है।
फिलहाल बाघ इटियाडोह सिंचाई प्रकल्प की नहरों से लाभ क्षेत्र में आने वाली खेती के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले मंे कुल मिलाकर 17.8 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को सुबह 11.25 बजे तक गोंदिया तहसील में 14.7 मिमी, आमगांव में 30.9 मिमी, तिरोड़ा में 7.8 मिमी, गोरेगांव में 16.3 मिमी, सालेकसा मंे 10.4 मिमी, देवरी में 12.8 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 34.7 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जलाशयों का जल भंडारण
बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को सुबह 6 बजे अर्जुनी मोरगांव तहसील के इटियाडोह जलाशय में 79.15 प्रतिशत, देवरी तहसील के सिरपुरबांध में 66.16 प्रतिशत, सालेकसा तहसील के कालीसराड़ बांध में 61.78 प्रतिशत एवं पुजारीटोला में 59.99 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के संजय सरोवर में 79.68 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है। प्रादेशिक मौसम केंद्र भारत मौसम विज्ञान विभाग नागपुर द्वारा अगले 5 दिनों के लिए विदर्भ में मौसम का जो पूर्वानुमान एवं चेतावनी जारी की गई है। उसके अनुसार गोंदिया जिले में 4 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 5 से 8 सितंबर तक प्रतिदिन अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है।