किसान खुश: तुलसी विवाह पर जमकर बिका गन्ना
दिवाली से ही हो रही अच्छी बिक्री
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । हिंदू संस्कृति में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। गुरुवार 23 नवंबर को तुलसी विवाह किया गया। तुलसी विवाह पर मंडप के लिए गोंदिया में जमकर गन्नों की बिक्री हुई। बताया गया है कि एक ही दिन में लगभग 50 टन से अधिक गन्नो की खरीदारी ग्राहकों द्वारा की गई है। जिससे गन्ना विक्रेताओं को भी 15 दिन की कमाई एक ही दिन में प्राप्त हो गई है।
बता दें कि प्रति वर्ष दीपावली उत्सव समाप्त होने के बाद एकादशी का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन से तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। 23 नवंबर को एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया गया था। तुलसी विवाह की तैयारियां नागरिकों ने सुबह से ही शुरू कर दी गई थी। मान्यता है कि तुलसी विवाह के लिए गन्ने का मंडप तैयार किया जाता है । जिसे देखते हुए शहर के नगर परिषद बाजार, सुभाष गार्डन क्षेत्र तथा शहर के अनेक स्थानों पर गन्ने की दुकानें सुबह से ही सज गई थंी। इस दिन गन्ने का विशेष महत्व होने से मुंह मांगे दाम भी ग्राहकों द्वारा दिया जाता है। एक ही दिन में 50 टन से अधिक गन्ने की बिक्री दुकानदारों द्वारा की जाने की जानकारी दी गई है । दुकानदारों ने बताया कि एक जुड़ी में 5 गन्ने बंधे होते हंै। जिसे 60 रुपए से लेकर 100 रुपए में बेचा जा रहा है। यह गन्ना गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव, सड़क अर्जुनी व गोंदिया तहसील के काटी बिरसोला क्षेत्र से मंगाया गया है। ग्राहकों ने तुलसी विवाह के लिए गन्ने की जमकर खरीदी किए जाने से दुकानदारों को 15 दिन की कमाई एक दिन में ही होने की बात भी बताई गई है।