बैठक: गोंदिया जिले के विकास प्रारूप को नियोजन समिति की बैठक में मिली मंजूरी

  • 22 फरवरी को जिला नियोजन समिति की बैठक
  • विकास प्रारूप को मिली मंजूरी
  • नियोजन समिति की बैठक में रखा गया विकास प्रारूप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आगामी 5 वर्षों के विकास के नियोजन वाले जिला विकास प्रारूप को मंजूर करने के लिए 22 फरवरी को जिला नियोजन समिति की बैठक पालकमंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में पालकमंत्री ने जिला नियोजन समिति के जिला विकास के प्रारूप को मंजूरी दी। बैठक में ऑनलाईन पद्धती से विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले जबकि जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में प्रत्यक्ष रूप से जिलाधिकारी प्रजित नायर जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरूगनंथम, जिला पुलिस अधिक्षक निखील पिंगले, जिला नियोजन अधिकारी सुनील धोंडगे, समाज कल्याण के सहायक आयुक्त विनोद मोहतुरे एवं प्रकल्प अधिकारी उमेश काशीद सहित विविध विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पालकमंत्री आत्राम ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में जिले का योगदान होना आवश्यक है। जिसे देखते हुए गोंदिया जिले के अगले 5 वर्ष का जिला विकास प्रारूप विविध विभागों के माध्यम से जिला नियोजन समिति द्वारा तैयार किया गया है। इस प्रारूप को आज मंजूरी प्रदान की जा रही है।

वर्तमान में राज्य की कुल आय में गोंदिया जिले का योगदान केवल 0.7 प्रतिशत है। जिसे वर्ष 2027-28 तक 1.3 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उपरोक्त जिला विकास प्रारूप में जिले की वर्तमान स्थिती साट (एसडब्ल्यूओटी) विश्लेषन, जिले का विजन, प्रमुख भागीदारों के साथ समय-समय पर सलाह-मशवीरा, क्षेत्र एवं उपक्षेत्रों का चुनाव जिले का कृति प्रारूप, प्रारूप में राज्य सरकार की आर्थिक समिति द्वारा की गई सिफारीश में समाविष्ट कृषि एवं संलग्न सेवा आदि क्षेत्रों का समावेश किया गया है।

वर्ष 2023-24 से 2027-28 इन पांच वर्षों का जिला विकास प्रारूप तैयार किया गया है। यह प्रारूप 842537.2 लाख रूपए का है। उसी प्रकार वर्ष 2023-24 का वार्षिक कृति प्रारूप 102881.93 लाख रूपए का है। इसमें फाईनेन्शियल गैप 71799.26 लाख रूपए है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है। 

Tags:    

Similar News